जनमित्र शिविर में हुआ आवेदनों का त्वरित निराकरण 

0
67

इन्दौर । आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांवेर तहसील के डकाच्या ग्राम में जनमित्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों जैसे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंकरण, महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सा, उद्योग, खाद्य, राजस्व, ऊर्जा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं जल संसाधन विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुन कर उनका मौके पर निराकरण करना है। सरकार द्वारा चिन्हित 52 सेवाओं के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किये गये तथा अधिकतम आवेदनों का तत्काल एवं कुछ आवेदनों का निश्चित समय-सीमा में निराकरण किया जायेगा। आज प्राप्त हुये आवेदनों में से 70 प्रतिशत आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इनमें मूलत: राजस्व, खाद्य, पीएचई, जल संसाधन एवं एमपीईबी विभागों से संबंधित आवेदन थे। ज्ञातव्य है कि यह शिविर क्लस्टरवार आयोजित किये जा रहे है। इनमें क्लस्टर से संबंधित ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाता है तथा इनकी मॉनीटरिंग जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नेहा मीना द्वारा की जा रही है। अगला जनमित्र शिविर 22 नवम्बर 2019 को देपालपुर जनपद के सुमठा ग्राम पंचायत में आयोजित किया जायेगा।