अमीर और सफल लोग रोज क्या करते हैं, इस पर हाल ही में एक शोध हुआ है। ऐसे लोगों की कुछ सामान्य आदतें आम लोगों से अलग हटकर होती हैं।
सहयोगी की सहायता करना
ऐसे लोग जानते हैं कि अगर सफलता पानी है तो साथी को सहयोग करना होगा और उसका समर्थन भी हासिल करना होगा। ऐसा कम ही देखा गया है कि जिन लोगों के जोड़ीदार के साथ खराब रिश्ते हों और वे सफलता के किसी मुकाम पर हों। अगर आप मानसिक तौर पर परेशान हैं तो उसका असर आपके काम पर भी पड़ता है।
अधिकतर लोग कहते हैं कि वे कोई नया काम को करने से पहले उसकी वजह तलाशते हैं कि वे उसे आखिर क्यों कर रहे हैं।
इन लोगों का कहना है कि वे कार्यस्थ्ल पर कम दोस्त बनाते हैं। कभी दोस्ती को काम के बीच नहीं आने देते।
ऐसे लोग जोखिम लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। आइडिया देने से पीछे नहीं हटते। इनमें से अधिकतर ने कहा कि उनका आइडिया काम का हो या नहीं, एक बार दिमाग में आने के बाद वो उसे दूसरे लोगों से जरूर साझा करते हैं।
इन लोगों ने बताया कि वे कभी किसी टॉपिक पर सबकी सलाह ना लेते हैं और ना ही सुनते हैं। अपने विश्वासपात्र लोगों से सलाह तो लेते हैं पर करते वही हैं जो उन्हें ठीक लगता है।