ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 3 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया। उन्होंने खिलचीपुर में पानी की टंकी का लोकार्पण किया। श्री सिंह ने खिलचीपुर में ही 13 लाख की लागत के पार्क, 9 लाख की उत्कृष्ट विद्यालय की बाउंड्रीवॉल और एक करोड़ 38 लाख के कस्तूरबा कन्या छात्रावास का भूमि-पूजन किया। श्री सिंह ने एक करोड़ 44 लाख लागत की सड़क का भूमि-पूजन भी किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि खिलचीपुर नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री सिंह ने स्कूल प्रांगण में 15 लाख लागत के 2 बेडमिंटन एवं 2 बास्केटबॉल कोर्ट बनवाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी (सीएसआर मद) राशि से कराया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री ने सड़क के भूमि-पूजन समारोह में कहा कि शहर की अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिये भरसक कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलावे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।