बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कहा, हम दिल्ली पुलिस का समर्थन करते हैं

0
43

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस का समर्थन किया है। इस संबंध में एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह का कहना है कि एसोसिएशन प्रत्येक पुलिसकर्मी के समर्थन में खड़ा है, जिसपर हमला हुआ। हम घटना की जांच की मांग करते हैं। पुलिस और वकील दोनों कानून जानते हैं, और किसी को भी कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए था।

एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि जवान सड़क से निकलता है तो वकील उसे हेलमेट से मार देता है। यह दिल्ली ही नहीं भारत का अपमान है। पुलिस और वकीलों के बीच चल रहे विरोध प्रदर्शन में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस को नैतिक समर्थन दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बता दें कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार (2 नवंबर) को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प का मामला बढ़ता जा रहा है। सैकड़ों