भोपाल.मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में नेता और उनके रिश्तेदार इन दिनों गुंडागर्दी कर रहे हैं. इसमें हर दल के नेताओं (leaders) का एक सा हाल है. कांग्रेस (congress) और बीजेपी (bjp) नेताओं और उनके रिश्तेदारों की गुंडागर्दी की ख़बर आयीं. बीएसपी विधायक रामबाई (bsp mla rambai) का एक भ्रष्ट अफसर को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ.
मंत्री समर्थकों की गुंडागर्दी
इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन पर उनके समर्थकों और निगम कर्मियो के बीच विवाद और मारपीट हुई. मंत्री के जन्मदिन के बधाई संदेश के बैनर पोस्टर हटाने की बात पर ये विवाद हुआ. मंगलवार को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का जन्मदिन था. उनके समर्थकों ने इंदौर के रेसीडेंसी क्षेत्र में स्थित सरकारी बंगले पर बधाइयों के होर्डिंग्स और बैनर लगा दिए. नगर निगम की टीम जैसे ही उन्हें हटाने गयी. समर्थकों ने निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह से तीखी बहस और मारपीट की. मीडिया कर्मियों को भी कवरेज करने से रोका.
सार्वजनिक स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स और बैनर को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर उनका पोस्टर भी हो तो हटा दिया जाए, बावजूद इसके तुलसी सिलावट के समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए.
FIR का आदेश- इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने नगर निगम कमिश्नर को, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के भांजे और समर्थकों के खिलाफ तत्काल FIR करने का आदेश दिया है. मेयर ने कहा सीएम कमलनाथ ने शहर के बैनर पोस्टर हटाने के निर्देश दिए थे, क्योंकि इससे शहर बदरंग हो रहा था. नगर निगम कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. शहर को चौथी बार सफाई में नंबर बनाने के लिए शहर की सुंदरता को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है.
मंत्री के भतीजे की धमकी
दूसरा मामला श्योपुर का है. विजयपुर जनपद सीईओ ने ज़िले के प्रभारी मंत्री के भतीजे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ फोन पर धमकाने और गाली गलौच की शिकायत की है. सीईओ ने अपनी जान को ख़तरा बताया है. सीईओ का कहना है लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव के नाम से उनके पास फोन आया और बैनीपुरामें बंद पड़े काम शुरू ना करने पर धमकाया. गाली-गलौज की और फिर मारने की धमकी दी. वित्तीय धांधली के कारण बैनीपुरा का काम बंद पड़ा है. सीईओ की शिकायत पर पुलिस फोन नंबर और मामले की जांच कर रही है.
फिर गरजीं रामबाई
तीसरा मामला पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई का है. हालांकि वो काम ना होने पर अफसर को फटकार रही हैं. फिर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार वो ट्रेजरी अधिकारी को खरी खोटी सुना रही हैं. ये वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. इसमें रामबाई ट्रेजरी कार्यालय में ट्रेजरी अफसर विवेक घारू पर बरस रही हैं. इसमें विधायक कह रही हैं कि हमारी विधानसभा की विधायक निधि और सुरक्षा निधि के इस्तेमाल में लापरवाही की तो ठीक नहीं होगा.पैसों की ज्यादा ज़रूरत हो तो जिला चेंज करा लो. सीधे तरीके से नहीं भागे तो दूसरे तरीके से भगाना मुझे आता है. आज की डेट में राशि जमा नहीं की तो कल की डेट नहीं रहेगी तुम्हारी.
ये है मामला
बताया जा रहा है कि रामबाई को शिकायत मिली थी कि ट्रेजरी अधिकारी विकास काम के लिए सरपंचों से पैसे वसूलने के बाद सरकारी पैसा उनके अकाउंट में डाल रहा है. विधायक निधि की राशि जारी करने के लिए ट्रेजरी ऑफिसर पैसे मांग रहा था. सरपंच पथरिया विधायक को लेकर ट्रेजरी कार्यालय पहुंचा था. (इंदौर से विकास सिंह चौहान, श्योपुर से दीपक दंडोतिया के साथ दमोह से धर्मेश पांडेय की रिपोर्ट)