इंडिगो का सर्वर हुआ ठप, हवाई अड्डों पर लगीं यात्रियों की कतारें

0
67

नई दिल्ली,एयरलाइन कंपनी इंडिगो का सर्वर डाउन होने के चलते बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते हवाई अड्डों पर लंबी लाइनें देखने को मिली हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर यात्री लंबी कतारों में खड़े नजर आए। कंपनी ने खुद देश भऱ में अपना सर्वर ठप होने की जानकारी दी है और लोगों से सहयोग की अपील की है। यदि कुछ और देर तक ऐसी ही स्थिति रही तो उड़ानों का संचालन प्रभावित हो सकता है।
कंपनी ने हैशटैग ट्रैवल अडवाइजरी लिखते हुए ट्वीट किया, 'पूरे नेटवर्क पर हमारा सिस्टम डाउन है। काउंटरों पर काफी भीड़ हो सकती है। हम समस्या से निपटने की कोशिश में लगे हैं। सहायता के लिए आप ट्विटर, फेसबुक पर संपर्क करें या फिर चैट करें।'
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में भी ऐसी ही स्थिति हुई थी, जब सैकड़ों यात्रियों को एयरलाइंस का सर्वर खराब होने के कारण असुविधा हुई थी। उस वक्त बेंगलुरु में करीब 63 फ्लाइट आधे घंटे से अधिक समय तक देरी से उड़ी थीं।