नाथ मंदिर पर मराठी भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कल से 11 नवंबर तक  

0
56

इन्दौर । साऊथ तुकोगंज स्थित नाथमंदिर पर 5 से 11 नवंबर तक श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन वसई-महाराष्ट्र के ब्रम्हचारी निरंजनानंद श्री धनंजय शास्त्री वैद्य के सान्निध्य में आयोजित किया जा रहा है। वे प्रतिदिन प्रातःकालीन सत्र में सुबह 8 से 10 बजे तक एवं सांयकालीन सत्र में 5 से 8 बजे तक भागवत कथामृत की वर्षा करेंगे। संस्थान के उत्सव प्रमुख मनीष ओक ने बताया कि नाथ मंदिर संस्थान द्वारा कार्तिक मास के उपलक्ष्य में पिछले 10 वर्षों से लगातार भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस बार हो रहे 11वें आयोजन में ब्रम्हचारीजी के अनेक शिष्य बड़ौदा, नागपुर, नाशिक, अकोला, पुणे आदि शहरों से भी आएंगे। कथा के पांचवें दिन 9 नवंबर को तुलसी विवाह का भव्य आयोजन भी होगा। मंगलवार 12 नवंबर को सुबह सत्यनारायण कथा, होम हवन एवं महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। सचिव संजय नामजोशी सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आम भक्तों से आयोजन का पुण्य लाभ उठाने का आग्रह किया है।