नई दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि वकीलों के साथ हुई झड़प के मामले में एक एएसआई को सस्पेंड किया गया है, जबकि अन्य का ट्रांसफर किया गया है. इस केस में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस केस में दिल्ली हाईकोर्ट में 3 बजे दोबारा शुरू हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले की न्यायिक जांच 6 सप्ताह में होगी. रिटायर जज एसपी गर्ग के नेतृत्व में जांच होगी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को घायल वकीलों के बयान दर्ज करने का निर्देश दिया है और तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर, जजों की प्रशासनिक कमेटी और तीस हजारी के जिला जज के साथ क्लोज डोर मीटिंग के बाद दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने इस केस में स्वत: संज्ञान लिया था. केस की सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल, दिल्ली सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल, दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं अन्य को मौजूद रहने को कहा था. दोपहर 1 बजे हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली की सभी बार एसोसिएशन, दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को नोटिस जारी किया था. हाईकोर्ट ने सभी पार्टियों को पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा था. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा था कि हम कल लगभग 4 घंटे बैठे. हम आज भी बैठे हैं. हम मामले को खत्म करना चाहते हैं. यह एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए.