विराट और मुनरो की बराबरी पर आये वार्नर 

0
93

सिडनी । बल्लेबाज डेविड वार्नर के शानदार अर्धशतक 57 रनों से मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है। मेजबान टीम के बल्लेबाज वॉर्नर का इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक है। वार्नर ने तीनों बार नाबाद 50 से ज्यादा रन बनाये हैं।  इस तरह वह किसी भी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज मे 3 बार 50 या उससे अधिक रन का स्कोर करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह कारनामा भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोलिन मुनरो ने किया था। विराट ने 2015-16 के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाबाद 90, नाबाद 59 और 50 रन की पारी खेली थी। वह द्विपक्षीय इंटरनैशनल टी-20 सीरीज में 3 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने 2017-18 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 53, 66 और 104 रन बनाये थे।तीनों मैच में उन्हें कोई भी श्रीलंकाई गेंदबाज आउट नहीं कर सका और वह नाबाद लौटे। उन्होंने सीरीज में बिना आउट हुए 217 रन बनाए।