आतंकवाद हमारे विकास के प्रयासों को कर रहा है कमजोर : राजनाथ सिंह 

0
79

ताशकंद । भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद हमारे विकास के प्रयास को कमजोर कर रहा है। श्री सिंह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने उज्बेकिस्तान के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को ताशकंद में इस बैठक में आर्थिक सहयोग पर जोर डालते हुए कहा कि यह हमारे लोगों के भविष्य के लिए जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद व संरक्षणवाद की चुनौतियों पर बात की।
बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, आर्थिक सहयोग हमारे लोगों के भविष्य को मजबूत करने की नींव है और यह उन्हें बेहतर जीवन सुनिश्चित करेगा। यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।' राजनाथ ने आगे कहा, 'आतंकवाद हमारे समाज को बाधित कर रहा है और हमारे विकास के प्रयास को कमजोर कर रहा है। इससे लड़ने के लिए जरूरी है कि हम सभी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मेकनिज्म को मजबूत करें।' संरक्षणवाद की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, 'एकपक्षीय होना और संरक्षणवाद ने किसी का भला नहीं किया है। इस संदर्भ में भारत विश्व व्यापार संगठन के साथ पारदर्शी, नियम आधारित, खुला, समावेशी और गैर-पक्षपातपूर्ण बहुपक्षीय व्यापार सिस्टम के लिए प्रतिबद्ध है।' राजनाथ शुक्रवार को ताशकंद पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा वह शास्त्री की याद में बनाए गए स्कूल भी पहुंचे और वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों से भी बात की।