छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा- ‘जय जोहार’, पढ़ें PM और सीएम ने क्या कहा?

0
32

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य का 20वां स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस (Foundation Day) पर प्रदेश को बधाइयों का सिलसिला जारी है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई दिग्गजों ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) की बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलग ही अंदाज में छत्तीसगढ़ी बोली में प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी है. सीएम भूपेश बघेल ने भी राज्य स्थापना दिवस पर ट्वीट किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) की बधाई दी. राष्ट्रपति ने लिखा- 'छत्तीसगढ़ के भाई बहिनी मन ला जय जोहार! छत्तीसगढ़ के जम्मो मनखे मन ला "छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस" के गाड़ा-गाड़ा बधाई. छत्तीसगढ़ के संगे-संग, हमर देस बिकास के नवा-नवा कीर्तिमान रचय, एखर बर मोर डहर ले अब्बड़ सुभकामना'
पीएम ने लिखी ये बात
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'प्राकृतिक सौंदर्य के धनी राज्य छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि विविध संस्कृतियों की संगम स्थली वाला यह प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े.'
सीएम ​ने लिखा- हैप्पी बर्थडे
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी राज्य स्थापना दिवस की बधाई प्रदेश वासियों को दी है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- '19 वर्ष पहले आज ही के दिन एक ऐसा सपना साकार हुआ था, जिसके लिए अनगिनत महान व्यक्तित्वों के असंख्य प्रयास और प्रदेश की महान जनता का लंबा इंतज़ार राह देख रहा था. सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं.' इसके बाद अन्य ट्वीट कर सीएम बघेल ने लिखा- '19 वर्षों की इस यात्रा में सांसारिक, राजनैतिक, प्राकृतिक कई तरह के परिवर्तन आए, लेकिन अगर कुछ परिवर्तित नहीं हुआ है तो वो है छत्तीसगढ़ राज्य की मज़बूत इच्छाशक्ति. आप सबकी इसी मज़बूत इच्छाशक्ति के साथ हम सब मिलकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं. सबको एक बार पुनः बधाई.'