टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत का रिकार्ड बनाये रखना चाहेगी टीम इंडिया 

0
98

नई दिल्ली । भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज की शुरुआत रविवार 3 नवंबर से होगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 नवंबर को राजकोट में और तीसरा टी-20 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में भी भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है और अगर आंकड़ों के पक्ष में बात करें तो वह भी भारत के पक्ष में ही हैं। भारतीय टीम अभी तक किसी भी टी20 मुकाबले में बांग्लादेश से नहीं हारी है। 
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं। इसमें भारत ने सभी जीते हैं।  
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच नॉटिंघम में 2009 टी-20 विश्व कप के दौरान हुआ था, जिसमें भारत ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी। दोनों देशों के बीच आखिरी बार जो टी-20 मैच खेला गया था, वो निदहास ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी। 
बांग्लादेश टीम भारतीय जमीन पर दूसरी बार कोई टी-20 मैच खेलेगी। आखिरी बार भारत की धरती पर दोनों टीमें 2016 टी-20 विश्व कप के दौरान आमने-सामने थीं। यह मैच भी भारत ने ही जीता था।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20अंतरराष्ट्रीय  मुकाबले इस प्रकार हैं। 
   स्थान       तारीख           परिणाम 
1 नॉटिंघम – 6 जून 2009 – भारत 25 रनों से जीता 
2 ढाका – 28 मार्च 2014 – भारत 8 विकेट से जीता 
3 ढाका – 24 फरवरी 2016 – भारत 45 रनों से जीता 
4 ढाका – 6 मार्च 2016 – भारत 8 विकेट से जीता 
5 बेंगलुरु – 23 मार्च 2016 – भारत 1 रन से जीता 
6 कोलंबो – 8 मार्च 2018 – भारत 6 विकेट से जीता 
7 कोलंबो – 14 मार्च 2018 – भारत 17 रनों से जीता 
8 कोलंबो – 18 मार्च 2018 – भारत 4 विकेट से जीता