भोपाल. इंदौर स्टेट हाईवे (Indore State Highway) स्थित फंदा टोल (Toll) पर बुधवार रात को कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की और टोलकर्मियों के साथ मारपीट भी की. ये सभी लोग बुधवार को दोपहर में भी बूथ पर टोल नहीं चुकाने की बात को लेकर बहस कर चुके थे और फिर रात को अचानक इन सभी ने टोल नाके पर हमला बोल दिया. सभी अपने आप को शिवसेना (Shiv Sena) कार्यकर्ता बता रहे थे. टोलकर्मियों ने बताया कि तीन कारों में सवार होकर करीब 15 से 20 लोगों ने तोड़फोड़ और मारपीट की. इस दौरान 4 टोलकर्मी घायल हो गए. इनमें से एक कर्मचारी को ज्यादा चोट आने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वारदात के दौरान टोल पर भगदड़ का माहौल हो गया. बाद में सभी अपनी कारों में बैठकर फरार हो गए.
बिना रुपये दिए निकलना चाहते थे
जानकारी के अनुसार ये सभी युवक दिन में भी टोल पर पहुंचे थे. इस दौरान इन्होंने खुद को शिवसेना का कार्यकर्ता बताया था और टोल न देने की बात की थी. इस पर टोल प्रबंधक से इन्होंने कफी कहासुनी की थी लेकिन बाद में सभी टोल चुका कर वहां से चले गए थे. लेकिन देर रात ये फिर लौटे और इस बार इन्होंने लाठी, सरियों और डंडों से टोल पर हमला कर दिया. टोलकर्मियों ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी काफी मारपीट की गई. बाद में सभी अपनी गाड़ियों में बैठ कर भोपाल की तरफ रवाना हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस दौरान टोल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में इन सभी की रिकॉर्डिंग हो गई. बाद में टोलकर्मियों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. हालांकि अभी तक इन कथित शिवसैनिकों की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के आधार पर इन सभी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही जिन गाड़ियों से ये आए थे उनके नंबरों के आधार पर भी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.