नई दिल्ली । पिछले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपनी तेज गेंदबाजी से नजर में आये गेंदबाज कमलेश नगरकोटी एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। नागरकोटी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल के इमर्जिंग टीम्स कप के लिए 6 नवंबर को बेंगलुरु में भारतीय टीम के शिविर में शामिल होंगे। इमर्जिंग टीम्स कप नवंबर के दूसरे सप्ताह में बांग्लादेश में शुरू होगा। अब देखना है वह यहां कितना सफल होते हैं। नगरकोटी का अब तक का पिछला सफर चोटों से प्रभावित रहा है। क्रिकेट विश्व कप के बाद उन्हें दो लिस्ट ए मैच खेलने के बाद ही चोट लग गई थी। आईपीएल के लिए तैयार होने के दौरान एक बार फिर से उन्हें चोट लग गई। अब एक बार फिर करीब 19 महीने बाद वह मैदान पर वापसी करने की तैयारी में हैं।
वापसी को लेकर उत्साहित नगरकोटी ने कहा कि उनके लिए होटल के कमरे में बैठना आसान नहीं था जबकि उसकी टीम के साथी भारत और आईपीएल की जर्सी पहनकर खेल रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मैंने अपनी चोट का इलाज करवाया। मैं मैचों के लिए तैयार नहीं था और मैंने देखा कि मेरे सभी दोस्त और सहयोगी खेल खेल रहे थे। नगरकोटी ने कहा, मैं निराश था कि मैं उनके साथ नहीं खेल सकता था। इस बात से दुख होता था, की मैं मैदान पर जाने में सक्षम नहीं था।