इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रदर्शन में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। विपक्षी दलों ने इमरान पर चुनाव में धांधली कर सत्ता में आने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन का आह्वान किया है। दक्षिणपंथी दल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर्रहमान के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को ‘आजादी मार्च’ निकाला जाएगा, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी समेत सभी मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के एक लाख से अधिक कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिये इस्लामाबाद आ रहे हैं।