बिहार के बेतिया जिले के रामलखन सिंह महाविद्यालय डिग्री कॉलेज के मैदान में एक साथ बैठकर छात्रों को परीक्षा देते पाया गया। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठाए जाने पर प्रबंधन ने कहा कि कॉलेज में केवल दो हजार परिक्षार्थी ही परीक्षा दे सकते हैं और यहां पांच हजार छात्रों का सेंटर बना दिया गया है। इसी वजह से छात्रों को सीढ़ियों और खुले मैदान में बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है।
कॉलेज में स्नातक की तीसरे साल की परीक्षाएं हो रही थी। उसी दौरान ये तस्वीरें ले ली गईं। कॉलेज के नियंत्रक का कहना है कि प्रबंधन की ओर से कॉलेज में परीक्षा भवन बनाने की मांग को लेकर प्रशासन को पत्र भी लिखा गया था। बावजूद इस समस्या का समाधान करने के प्रशासन ने यहां पर एक साथ इतने छात्रों का सेंटर बना दिया। बेतिया जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है।