बांग्‍लादेश के खिलाफ सौ फीसदी टी20 रिकॉर्ड है टीम इंडिया का, लेकिन इस बार है चुनौती

0
74

नई दिल्ली: अगले महीने भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टी20 का आगाज आगामी 3 तारीख को हो रहा है. इस सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे उनकी जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे. इस सीरीज को टीम इंडिया के लिए आसान नहीं माना जा रहा है. 

भारत में अब तक एक ही टी20 खेला है दोनों टीमों ने
अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच 8 टी20 मैच हुए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने सभी 8 मैचों में जीत दर्ज की है. इन 8 मैचों में से केवल एक ही मैच भारत में खेला गया था जो 23 मार्च 2016 में बेंगलुरू में खेला गया था. यह मैच टी20 वर्ल्ड कप का था. इसके अलावा दोनों टीमों ने तीन मैच ढाका में. तीन मैच कोलंबो में (2018 की निदहास ट्रॉफी में) खेले थे. वहीं एक मैच 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था वह भी टी20 वर्ल्ड कप का मैच था.

टॉस नहीं बताता कुछ खास
टी20 मैच का प्रारूप इतना रोचक है कि पहले से कभी यह नहीं कहा जा सकता कि टॉस जीतना फायदेमंद होगा भी या नहीं. कई बार हालात का फायदा टॉस जीतने वाली टीम को मिलता है, कभी नहीं. भारत-बांग्लादेश के
अब तक टीम इंडिया ने पांच बार टॉस जीता है जबकि तीन बार बांग्लादेश ने टॉस जीता था. इन 8 मैचों में से अब तक टीम इंडिया ने 4 बार पहले बैटिंग की है और चार बार पहले बांग्लादेश ने बल्लेबाजी की है. 

कैसी जीतें रही है टीम इंडिया की अब तक
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में चार विकेट, एक में छह विकेट और दो मैचों में 8 विकेट से जीत दर्ज की है. वहीं रनों के लिहाज से भारत ने 17 रन, 1 रन, 45 रन और 25 रन से जीत दर्ज की है.  दोनों के बीच हुए मैचों सबसे बड़ी जीत 2016 में 45 रन और 8 विकेट से थी. जबकि टीम इंडिया ने 2014 में भी 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.  पिछली बार 2018 में दोनों टीमों का आमना सामना निदहास ट्रॉफी में हुआ थआ जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट, 17 रन और 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

यह है सीरीज का कार्यक्रम
बांग्लादेश की टीम इस दौरे पर तीन टी20 मैच खेलेगी. पहला मैच दिल्ली में 3 नवंबर को होगा. दूसरा मैच राजकोट में 7 नवंबर को होगा. इसके बाद तीसरा मैच 10 नवंबर को नगापुर में खेला जाएगा. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिहाज से बहुत अहम मानी जा रही है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.  

ओवरऑल 62 प्रतिशत मैच जीते हैं भारत ने
टीम इंडिया ने अब तक कुल 120 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें से उसे 74 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 42 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई रहा है वहीं तीन मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है.