रिहायशी इलाके में शराब दुकान को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन 

0
49

बिलासपुर । देवरीखुर्द के रिहायशी इलाके में शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए वहां के नागरिकों ने गुरुवार को कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन किया। दुकान हटाने के लिए कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। दूसरी तरफ सहायक आबकारी अधिकारी वीके गोस्वामी ने कहा कि शासन के सभी नियमों का पालन करने के बाद चार दिन पहले दुकान प्रारंभ की गई है। भाजपा देवरीखुर्द इकाई के अध्यक्ष बीपी सिंह व वार्ड क्रमांक ४२,४३ के नागरिकों ने शराब दुकान का विरोध करने पहुंचे। कलेक्टोरेट के सामने इन लोगों ने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। नागरिकों का कहना है कि जिस स्थल पर शराब दुकान स्थापित की गई है। वह इलाका रिहायशी क्षेत्र है। साथ ही शराब दुकान के करीब ही आदिवासी कन्या छात्रावास समेत अपार्टमेंट है। इससे यहां के रहवासियों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर देवरीखुर्द के नागरिकों ने कलेक्टर के नाम पर सिटी मजिस्टे्रट अवधराम टंडन को ज्ञापन सौंपा गया।
नियमों का पालन किया गया
सहायक आयुक्त आबकारी वीके गोस्वामी ने कहा कि देवरीखुर्द में शराब दुकान खोलने के पहले सभी परिस्थितियों का मुआयना किया गया। इसके लिए सार्वजनिक टेंडर आमंत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि कोई आपत्तियां नहीं आने के बाद दुकान प्रारंभ किया गया है। वैसे भी जिस स्थल से शराब दुकान पूर्व में थी वह रेलवे ट्रैक के सामने से थी। इस पर हाईकोर्ट ने एक निर्णय पारित किया है कि टै्रक के आसपास शराब दुकानें नहीं होना चाहिए। शासन के सभी नियमों का पालन करके यह दुकान प्रारंभ की गई है।