गांधी विचार पदयात्रा- सीतामणी से गीतांजलि भवन केारबा तक निकाली गई पदयात्रा

0
61

कोरबा ।  नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आज गांधी विचार पदयात्रा आयोजन के तहत सीतामणी केारबा से पुराना बस स्टैण्ड गीतांजलि भवन कोरबा तक गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया। निगम के अधिकारी कर्मचारियों, स्वच्छ कोरबा स्क्वाड के सदस्यों एवं आमनागरिकों ने पदयात्रा में शामिल होकर गांधी जी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया। 
राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया। 17 अक्टूबर को इसकी शुरूआत कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के द्वारा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर की गई थी। आयुक्त राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 17 अक्टूबर से लेकर 24  अक्टूबर तक निगम के सभी जोनों में गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आज सीतामणी केारबा से पुराना बस स्टैण्ड गीतांजलि भवन तक पदयात्रा आयोजित की गई, पदयात्रा में  गांधी जी के विचारों,उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से संबंधित साहित्य से सजी गांधी विचार यात्रा लाईब्रेरी के साथ-साथ नुक्कड़ नाटकों के मंचन एवं विभिन्न दृश्य, श्रब्य माध्यमों से महात्मा गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इस अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट से घंटाघर, सुनालिया पुल से पुराना बस स्टैण्ड तक, टी.पी.नगर चैक से सुनालिया तक, निहारिका चैक से सी.एस.ई.बी.चैक तक, परसाभांठा से भदरापारा बस स्टैण्ड तक, राजमाता सिंधिया चैक दर्री से शहीद वीरनारायण चैक व सरदार वल्लभभाई पटेलनगर तक, बांकीमोंगरा थाना से पानी टंकी बांकीमोंगरा तक तथा सीतामणी कोरबा से गीतांजलि भवन कोरबा तक पदयात्राओं का आयोजन किया गया तथा गांधी जी के महान विचारों, उनके कृतित्व व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया गया।