मुंबई । प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा कर दी गयी है। इसमें इंडिया ए के कप्तान हनुमा विहारी चुने गए हैं, जबकि इंडिया बी की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को मिली है। इंडिया सी की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिली है। यह टूर्नामेंट रांची में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच खेला जाएगा। भारत ए टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, विकेटकीपर इशान किशन और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
वहीं, इंडिया बी की टीम में ऑलराउंडर केदार जाधव और विजय शंकर को शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तानी पार्थिव करेंगे। इंडिया सी में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल और सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
तीनों टीमें इस प्रकार हैं।
इंडिया ए : हनुमा विहारी (कप्तान), देवदत्त पड्डिकल, एआर ईश्वरन, विष्णु विनोद, अमनदीप खरे, अभिषेक रमन, इशान किशन, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर, सिद्धार्थ कौल, भार्गव।
इंडिया बी : पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रियांक पांचाल, यशस्वी जायसवाल, बाबा अपराजित, केदार जाधव, रितुराज गायकवाड़, शाहबाज नदीम, अनुकूल रॉय, के. गौतम, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज, रुश कलारिया, पृथ्वीराज, नीतीश राणा।
इंडिया सी : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, प्रियम गर्ग, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, मयंक मार्कंडेय, जलज सक्सेना, अवेश खान, धवल कुलकर्णी, इशान पोरेल, डीजी पठानिया, विराट सिंह।