इंदौर । बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर नये बोर्ड अध्यक्ष बने सौरभ गांगुली और चयनकर्ताओं को उनसे बात करनी चाहिये। जगदाले ने साथ ही कहा कि यह मामला आसानी से हल किया जा सकता है, इसलिए इसे बेवजह नहीं बढ़ाना चाहिये। गांगुली और चयनकर्ता, धोनी से सीधे बात कर इस मामले को आसानी से हल कर सकते हैं।'
इस पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा, 'हर देश के बड़े क्रिकेटरों से बातचीत के जरिए ऐसे मसलों को सुलझा लिया जाता है।' गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष की कमान संभालने को 'अच्छी शुरुआत' बताते हुए जगदाले ने कहा, 'गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में हालांकि केवल 10 महीने का कार्यकाल मिला है लेकिन मुझे विश्वास है कि क्रिकेटर और खेल प्रशासक के तौर पर उनके लंबे अनुभव का लाभ भारतीय क्रिकेट को मिलेगा।' नए बीसीसीआई अध्यक्ष के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों की अच्छी प्रतिभाएं तैयार करने के लिए घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए देश भर में खेल के बुनियादी ढांचे में इजाफा जरूरी है। उन्होंने कहा, 'गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष के तौर पर अच्छा काम किया है।' इस कारण उनसे अभी को बेहतर काम की उम्मीदें हैं।