कांग्रेस बोली- जनादेश स्वीकार, नतीजों को बताया बीजेपी की नैतिक हार

0
53

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. हालांकि, अब तक सभी सीटों पर विजेताओं की घोषणा नहीं हो सकी है, लेकिन तस्वीर लगभग स्पष्ट हो चुकी है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिनमें से 158 बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि 106 पर कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिली हुई है. वहीं, हरियाणा की बात की जाए तो बीजेपी 40 सीट और कांग्रेस 30 सीटों पर आगे है. यानी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनना बिल्कुल तय लग रहा है, लेकिन हरियाणा में अभी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जानकारी  आ रही है बीजेपी यहां जेजेपी के समर्थन से सरकार बना सकती है.
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने जीत का जश्न मना लिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता को धन्यवाद भी कह दिया है. अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उनके मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन 154 सीटों पर आगे चल रहा है, जिनमें 97 पर बीजेपी और 57 पर शिवसेना आगे है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिनमें 47 पर कांग्रेस और 57 पर एनसीपी आगे चल रही है. 23 सीटें अन्य के खाते में जात रही हैं, जबकि एक सीट पर MNS और 2 सीटों पर AIMIM आगे है.
सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. खट्टर ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यव्रत नारायण आर्य से शाम 6 बजे मिलने का वक्त मांगा है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए सीट संख्या घटने पर कहा कि पिछले चुनाव में उनका स्ट्राइक रेट 47 का था, जो अब बढ़कर 70 हो गया है. फडणवीस ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है, लेकिन सतारा और परली के रिजल्ट से हम हैरान हैं.
सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी. हालांकि, इससे पहले यह खबर आई थी कि जेजेपी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री पद की शर्त रखी है. लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो राज्य के समीकरण बदलने वाली है.
महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजों ने तस्वीर लगभग स्पष्ट कर दी है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि हरियाणा में वह जादुई नंबर से दूर रह गई है. चुनावी नतीजों पर मंथन के लिए बीजेपी ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे. यह बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में शाम 5.30 बजे होने वाली है.
बीड की परली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकजा गोपीनाथ मुंडे चुनाव हार गई हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि पंकजा को उनके चचेरे भाई और एनसीपी प्रत्याशी धनंजय मुंडे ने चुनाव हराया है. धनंजय ने 30768 वोटों से पंकजा को हराया है. पंकजा बीजेपी के स्वर्गीय नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं.
हरियाणा में सीटों की संख्या लगातार बदल रही है. कांग्रेस के बराबरी पर आने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर वापसी की है और पार्टी कांग्रेस से काफी आगे निकल गई है. फिलहाल, बीजेपी 41 और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है.
हरियाणा चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. बीजेपी के पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है, जबकि कांग्रेस उसे बिल्कुल नजदीकी फाइट दे रही है. हालात ये हो गए हैं कि 10 सीटों पर आगे चल रही जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में उभर रही है. अब जेजेपी किसे समर्थन देगी, इस सवाल पर जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनका फोन गाड़ी में है और अभी तक किसी से बात नहीं हुई है. चौटाला ने कहा कि कल दिल्ली में पार्टी की बैठक है, जिसके बाद कुछ तय होगा. चौटाला ने कहा, '75 पार की बात करने वालों को हरियाणा की जनता ने नकार दिया है और कांग्रेस को उसके ओवर कॉन्फिडेंस का जवाब मिला है.'