– झाबुआ उप चुनाव परिणाम
– इस चुनाव परिणाम ने कमलनाथ सरकार के 10 माह के जनहितैषी कार्यों पर मुहर लगा दी है
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि झाबुआ की जनता ने कांग्रेस को झाबुआ उपचुनाव जिताकर भाजपा को करारा जवाब दे दिया है। झाबुआ की जनता ने भाजपा के झूठ-फरेब, जुमलों को नकार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से इस्तीफा मांग रहे थे, अब नतीजे सामने आने पर उन्हें अपनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से इस्तीफा मांगना चाहिए। इस उपचुनाव में भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झौंक दी थी व जनता को जमकर गुमराह करने का काम किया। किसान कर्जमाफी से लेकर, बिजली के बिलों पर जनता को गुमराह व बरगलाने की भरपूर कोशिशे की गई। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, विनय सहस्त्रबुद्धे, कृष्णमुरारी मोघे आदि नेताओं ने झाबुआ में जाकर जनता में भम्र फैलाना व कांग्रेस सरकार को गिरा देने तक का दुष्प्रचार भी जनता को भ्रमित नहीं कर पाया। गोपाल भार्गव ने इस चुनाव को भारत-पाकिस्तान का चुनाव बता कर बांटने वाली राजनीति की थी। उसे भी झाबुआ की जनता ने करारा जवाब इस परिणाम से दिया है।
श्री सलूजा ने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तो चुनाव के दौरान पूरे समय झाबुआ में ही डेरा डाले रहे। शिवराज ने जहां अपने भाजपा के 15 वर्ष की नाकामियों पर तो बात नहीं की। अपितु वह जनता के सामने मंजिरे बजाकर व भजन मंडली के साथ भजन गाकर जनता के सवालों से पीछा छुड़ाते रहे। कमलनाथ सरकार के जनहितैषी कार्यों पर झाबुआ की जनता ने इस परिणाम पर मुहर लगा दी है। अब कमलनाथ सरकार और ताकत व मजबूती से अपने वचनपत्र के वादों को पूरा करेगी व झाबुआ की तस्वीर बदलेगी।