दो सीटों पर हुए उपचुनाव पर मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के उदयन राजे पीछे चल रहे है. वहीं बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी प्रिंस राज आगे चल रहे हैं.
दो सीटों पर हुए उपचुनाव पर मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उदयन राजे पीछे चल रहे है. वहीं बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रत्याशी प्रिंस राज आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर उपचुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के श्रीनिवास पाटिल 14 हजार वोटों से आगे हैं. वहीं बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती जारी है. इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रत्याशी प्रिंस राज 21 हजार वोटों से आगे बने हुए हैं.
17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुए थे. वहीं अब मतगणना जारी है.