महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना पूर्ण बहुमत की ओर, हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

0
56

नई दिल्ली । महाराष्ट्र में अब तक 285 सीटों के रुझान सामने आए। 182 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना, 90 सीटों पर कांग्रेस और एनसीपी को बढ़त। वहीं हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। विधानसभा की 90 सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है। बीजेपी 40 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। वहीं अन्य को 15 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है।
महाराष्ट्र : बारामती सीट से एनसीपी के दिग्गज लीडर अजीत पवार 25,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
हरियाणा: कैप्टन अभिमन्यु, रामविलास शर्मा समेत खट्टर सरकार के कई मंत्री पीछे। हरियाणा के रुझान जानने के लिए क्लिक करें।
नालासोपारा सीट से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा चल रहें हैं पीछे। शिवसेना से थे उम्मीदवार।
नांदगांव से एनसीपी के पंकज भुजबल पीछे। दिग्गज लीडर छगन भुजबल के बेटे हैं पंकज।
परली सीट से पंकजा मुंडे 1700 वोटों से पीछे चल रही हैं। एनसीपी के धनंजय मुंडे को बढ़त।
वहीं उत्तर प्रदेश के  रामपुर उपचुनाव की बात करें तो  रामपुर सदर सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। पहले तीसरे राउंड की गिनती में आज़म खान की पत्नी और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. तजीन फातिमा बीजेपी के भारत भूषण गुप्ता से आगे चल रही हैं। तीसरे राउंड की गिनती में तजीन फाजिमा छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। आज़म खान के लोकसभा सांसद बनने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है।