महाराष्‍ट्र में बीजेपी+ को बहुमत, हरियाणा में सत्‍ता की चाबी JJP के पास

0
55

नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana Assembly Elections 2019) और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) के शुरुआती रुझानों में दोनों ही राज्‍यों में हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझानों में पल-प्रतिपल बदलाव देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा था लेकिन फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. इस वक्‍त के रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी के मुकाबले 1 सीट से आगे है. इस वक्‍त कांग्रेस 42 और बीजेपी 41 सीटों पर आगे दिख रही है. दुष्‍यंत चौटाला की नवगठित जेजेपी 6 और इनेलो 1 सीटों पर आगे है. कुल मिलाकर अन्‍य पार्टियों को सात सीटों पर बढ़त दिख रही है. इस तरह रुझानों के मुताबिक यदि किसी दल को हरियाणा में अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता तो जेजेपी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है. यानी सत्‍ता की चाबी जेेजेपी के पास पहुंच सकती है. दुष्‍यंत चौटाला ने इन रुझानों के बीच दावा करते हुए कहा कि मेरे पास सत्‍ता की दाबी है. हरियाणा में बदलाव होगा. विधायक दल की बैठक में तय होगा कि किसके साथ जाना है.

हालांकि पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सरकार कांग्रेस की ही बनेगी. भूपिंदर सिंह हुड्डा खुद गढ़ी सांपला से आगे चल रहे हैं. इसी तरह हरियाणा की बाढ़डा सीट से नैना चौटाला आगे हैं. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणवीर महेंद्रा पीछे हैं.

दूसरी तरफ महाराष्‍ट्र की 288 में से अब तक 283 सीटों के रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 211+ सीटों पर आगे है. इनमें से बीजेपी 138 सीटों और शिवसेना 73 सीटों पर आगे है. कांग्रेस+ 70 सीटों पर आगे है. अन्‍य दो सीटों पर आगे हैं. शिवसेना के ठाकरे परिवार से पहली बार चुनावी दंगल में उतरे आदित्‍य ठाकरे वर्ली से आगे चल रहे हैं. बारामती से एनसीपी नेता अजित पवार आगे हैं.

UP
उत्तर प्रदेश में हुए उप-चुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीन सीटों पर बढ़त मिल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) दो, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अपना दल एक-एक पर आगे चल रही है. भाजपा लखनऊ कैंट, घोसी और बलहा सीटों पर आगे चल रही है जबकि सपा रामपुर और जैदपुर सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बसपा इगलास में और अपना दल प्रतापगढ़ में बढ़त पर है.

बिहार
बिहार में लोकसभा की एक और 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. पहले बैलेट पेपर की मतगणना हो रही है. इस उपचुनाव में 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा. शुरुआती रूझानों में समस्तीपुर लोकसभा से लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज आगे चल रहे हैं.

सतारा

सतारा लोकसभा उपचुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी आगे चल रही है.
 भले ही महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है लेकिन मतगणना से पहले ही महाराष्‍ट्र में बीजेपी जीत को लेकर पहले से ही आश्‍वस्‍त लग रही थी. इसकी बानगी इस रूप में समझी जा सकती है कि मतगणना से ही राज्‍य बीजेपी के दफ्तर में लड्डू तैयार किए जा रहे थे. पूरे बीजेपी ऑफिस को दुल्‍हन की तरह सजा दिया गया था.

दांव पर खट्टर और फडणवीस का भविष्‍य
वैसे ये चुनावी नतीजे वहां के मुख्यमंत्रियों मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस का कद तय करेंगे. अगर दोनों राज्यों में पिछली बार से ज्यादा सीटें आईं तो मुख्यमंत्रियों का पार्टी में कद बढ़ेगा, वहीं अगर सीटों का नुकसान हुआ तो पार्टी के अंदरखाने दोनों के नेतृत्व पर भी सवाल उठ सकते हैं. दरअसल, 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों राज्यों में पार्टी ने कोई स्थानीय चेहरा तय किए बगैर ही चुनाव लड़ा था. मई में तब मोदी सरकार सत्ता में आई थी. भाजपा के पक्ष में तेज लहर चल रही थी, उसी मोमेंटम में करीब पांच महीने बाद ही अक्टूबर में दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए और भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत की लय बरकरार रखी.

हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी तो महाराष्ट्र में सर्वाधिक 122 सीटें जीतने के बाद भी बहुमत से दूर रहने पर शिवसेना के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना पड़ा था.

भाजपा ने दोनों राज्यों का विधानसभा चुनाव तब प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा था. नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी ने हरियाणा में गैर जाट मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र में गैर मराठा ब्राह्मण चेहरे फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था.
मगर इस बार पार्टी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के चेहरे को ही आगे कर चुनाव लड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह राज्यों की हर चुनावी रैली में मुख्यमंत्रियों का गुणगान करते रहे.

भाजपा सूत्रों का कहना है कि चुनाव से पहले ही इस बात से खट्टर और फडणवीस दोनों भलीभांति वाकिफ रहे, यही वजह है कि उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही सभी सीटों से गुजरने वाली यात्राएं कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया.

भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अगर हरियाणा में पार्टी की इस बार 47 से ज्यादा सीटें आईं और महाराष्ट्र में पिछली बार की 122 से ज्यादा सीटें आईं तो तब तो माना जाएगा कि दोनों चेहरे चुनाव में चल गए और अगर इससे कम सीटें आईं तो माना जाएगा कि पार्टी की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे. वहीं पार्टी के अंदर मौजूद दोनों मुख्यमंत्रियों का विरोधी धड़ा भी नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर सकता है.