दुर्ग । मंगलवार को दुर्ग सर्किट हाउस में बौद्ध महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग संभागीय आयुक्त दिलीप वासनिकर के नेतृत्व में दिल्ली से आए अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सदस्य सरदार मंजीत सिंह राय से प्रतिनिधिमंडल भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ "सेल" फेडरेशन के चेयरमैन सुनील रामटेके जी उपस्थित थे। आयोग के साथ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष माननीय सुरेंद्र सिंह क केम्बो सचिव माननीय बद्रीश सुखदेवे थे।
राष्ट्रीय आयोग से बौद्ध महासंघ ने मांग की कि बौद्धों की विश्वविख्यात सिरपुर को पर्यटक केंद्र के रूप में केंद्र सरकार द्वारा विकसित किया जावे एवं यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए जहां सभी वर्गों के लोग एवं विदेशी लोगों को अवसर मिल सके। उपरोक्त के अतिरिक्त बस्तर के घोघापाल मैं जहां बुद्ध के अवशेष मिले हैं जिसे बौद्ध सर्किट में शामिल कर विकसित किया जावे। साथ ही डोंगरगढ़ प्रज्ञा गिरी एवं भिलाई कोसा नगर बुद्ध भूमि का पर्यटक के रूप में विकसित किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में समाज के प्रमुख लोगों में बौद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष बालेश्वर चौरे,सिरपुर विकास संस्था के प्रमुख कृष्णा नंदेश्वर पैंथर सेना के प्रमुख अनिल गजभिए, प्रतिमा प्रबंध समिति के अधिवक्ता अनिल कांबले, अरुण वैद्य, राजकुमार रामटेके, डॉक्टर अंबेडकर मल्टी परपस प्रमुख आशीष चौहान, श्रीमती माधुरी बर्डे मैडम आदि उपस्थित रहे।