भोपाल। कलेक्टर, जिला भोपाल तरुण पिथौड़े के निर्देशन में दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर खाद्य पदार्थों के निरीक्षण की निरन्तर कार्यवाही जारी है। आज दिनांक 23.10.2019 को ईदगाह हिल्स स्थित आकाश नमकीन के सुरपस्टोकिस्ट के यहॉ से दीपावली गिफ्ट के तीन नमूने जांच हेतु लिये गये। बैरागढ स्थित मिठाई की दुकान से एक मावा तथा एक मिल्क केक एवं एक रसगुल्ला का नमूना भी जांच हेतु लिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को जानकारी प्राप्त हुई थी, कि राजस्थान के धौलपुर से बड़ी मात्रा में मावा भोपाल लाया जा रहा है, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पिपलानी पुलिस के साथ धौलपुर (राजस्थान) से निर्मित होकर आई मावा वाहन का निरीक्षण किया। वाहन के निरीक्षण में आलू की बोरियों के नीचे छिपाकर लगभग 7 क्विंटल मावे की डलियॉ रखी हुई थी। उक्त मावा धौलपुर के दीपक अग्रवाल द्वारा लाया गया है। सम्बंधित से जानकारी प्राप्त की जा रही है। एहतियात के तौर पर उक्त मावे को जप्त कर चार नमूने मौके से जॉच हेतु लिये गये है तथा खाद्य प्रयोगशाला में सेंम्पल की जॉच भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार आगामी दिनों में भी जॉच एवं निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी।