महाराष्ट्र: कोल्हापुर में 69 देसी बम के साथ दो लोग गिरफ्तार

0
56

कोल्हापुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दो लोगों को 69 देसी बम के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर गढ़शंगी गांव से की गई.
कोल्हापुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने दो लोगों को 69 देसी बम के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर गढ़शंगी गांव से की गई. कोल्हापुर जिले के एसपी अभिनव देशमुख ने बताया कि दो लोगों को देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया है.

इन देशी बमों का इस्तेमाल आम तौर पर जंगली इलाके में सुअरों के शिकार के लिए किया जाता है. यह अवैध है और दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कोल्हापुर पुलिस ने यह कार्रवाई तह की है जब 20 अक्टूबर को एक ड्राइवर की अज्ञात पदार्थ की चपेट में आकर मौत हो गई.

पुलिस ने कहा कि बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने पहले ही अवैध बमों के निर्माण पर रोक लगा रखा है लेकिन चोरी-छिपे ऐसी घटानाओं को अंजाम दिया जा रहा है.  स्थानीय लोग बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ग्रामीण इलाकों में होता है इस्तेमाल

पुलिस ने यह भी बताया है कि बम पूरी तरह से अवैध हैं. जंगली इलाकों में शिकार के लिए ज्यादातर इन बमों का निर्माण किया जाता है . ग्रामीण इलाकों में इन बमों का इस्तेमाल ज्यादा होता है.

हुबली स्टेशन पर 21 अक्टूबर को हुए धमाके के बाद पुलिस महाराष्ट्र में भी सक्रिय हो गया है. कोल्हापुर पुलिस की एक टीम को भी कर्नाटक जांच के लिए भेजा गया है.   पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद की है. जिस जगह से विस्फोटकों को बरामद किया गया है उसे सीज कर दिया गया है.