नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए. पुलवामा जिले के त्राल में एक घर में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर सेना को मिली थी. इसके बाद सेना ने उस घर को चारों तरफ से घेर लिया था. घर के अंदर 2 से 3. यह सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीरक पुलिस के सांझा ऑपरेशन था.
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया था. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि त्राल में आतंकी गश्त लगाए बैठे हैं, जो घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी"
उधर भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा पीओके (PoK) में स्थित 3 आतंकी लॉन्चिंग पैड तबाह करने से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर मंगलवार अपनी नापाक हरकत दोहराई. पाकिस्तान ने जम्मू (Jammu) के मेंढर सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन (ceasefire violation) किया. मेंढर सेक्टर के बालाकोट इलाके में की गई पाकिस्तानी 2 नागरिक घायल हो गए. जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.