ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप जीतने का अवसर : फिंच

0
63

मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलिया अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा और उसके सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि यह उनकी टीम के पास खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहला विश्व कप जीतने का सबसे शानदार अवसर है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार एकदिवसीय विश्व कप पर कब्जा जमाया है, लेकिन वह एक भी बार टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है। फिंच के अनुसार यह एकमात्र ट्रॉफी है जो अभी तक हमारी पुरुष टीम ने नहीं जीती है। अगले साल हमारे घर में टी20 विश्व कप होना है और इससे बेहतर मौका हमारे लिए नहीं हो सकता। घरेलू मैदान और दर्शकों का साथ उसे मिलेगा। फिंच ने हालांकि यह माना कि टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को अपने दिन हरा सकती है।इस लिहाज से यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा जहां हर टीम को यह विश्वास होगा कि वह खिताब जीत सकती है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है और फिंच ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वे बड़ी तादाद में स्टेडियमों में पहुंचें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि इस विश्व कप से उनके देश में क्रिकेट का स्तर बेहतर होगा।