इन्दौर । लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मांगलिया में कीर समाज की सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि कीर समाज की सभी समस्याओं का कानून के तहत समाधान किया जायेगा। कीर समाज के विद्यार्थियों के लिये इन्दौर नगर में छात्रावास बनाया जायेगा। उन्होंने कि कीर समाज के तीर्थ यात्रियों के लिये ओंकारेंश्वर में धर्मशाला का निर्माण किया जायेगा।
श्री सिलावट ने कहा कि शिक्षा 100 तोलों की एक चाबी है। शिक्षा से ही कीर समाज के युवाओं की किस्मत बदलेगी। कीर समाज के युवा शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा पर विशेष जोर दें। उन्होंने कहा कि कीर समाज परिश्रम, खेती, त्याग और मजदूरी से देश की सेवा की है। इस अवसर पर हॉटपिपल्या के विधायक श्री मनोज चौधरी एवं कीर समाज के नागरिक मौजूद थे।