महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आयेंगे। यह तीनों ही खिलाड़ी अगले साल फरवरी में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला) में भाग ले सकते हैं। इस सीरीज का लक्ष्य सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार करना है। इस सीरीज में इनके अलावा श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, जैक कैलिस, ब्रेट ली के भी भाग लेने की संभावनाएं हैं। सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज के पहले सत्र में टेस्ट खेलने वाले देश के पूर्व क्रिकेटर भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
यह एक वार्षिक टी20 श्रृंखला होगी, जिसमें खिलाड़ी सड़क सुरक्षा का संदेश देंगे। महाराष्ट्र सरकार के सड़क परिवहन विभाग के साथ काम करने वाली संस्था, ‘शांत भारत सुरक्षित भारत’ लीग के शुरुआती संस्करण का फरवरी 2020 में आयोजन करेगी। 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन तीसरी बार क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले वह 2014 एमसीसी की ओर से विश्व एकादश के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। वहीं 2015 में अमेरिका में उन्होंने तीन टी20 मैचों की प्रदर्शनी सीरीज खेली थी। इस विश्व सीरीज में करीब 110 पूर्व खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने की संभावना है। अब प्रशंसक इस मैच का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे पूर्व क्रिकेटरों को एक बार फिर खेलते देख सकें।