बिलासपुर । ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप के प्रचार-प्रसार एवं विकास पर गत दिवस एक दिवसीय कार्यशाला शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोनी में संपन्न हुआ। कार्यशाला में रायपुर से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा स्टार्ट-अप योजना के उद्देश्य, क्रियान्वयन एवं संचालन के संबंध में पावर पाईंट के माध्यम से बिंदुवार जानकारी दी गई। उद्योग उप संचालक संजय राणे द्वारा शासन द्वारा दी जाने वाली छूट, सुविधाएं एवं अनुदान के संबंध में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अंतर्गत उद्यम स्थापना हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं के सरलीकरण के संबंध में प्रतिभागियों को बताया गया। छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के संबंध में अवगत कराया। साथ ही उन्होनें अपने अनुभव को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। श्री केडिया ने कहा कि मार्केटिंग तथा अपने कुशल व्यवहार से भी अपने उद्योग व्यापार को बहुत अच्छे से संचालन कर सफल हो सकते हैं। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिभागियों के बीच अपने अनुभव को साझा किया। डॉ. बीएस. चावला, प्राचार्य, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोनी, बिलासपुर ने स्टार्ट-अप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के अंतिम चरण में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान कारक जवाब दिया गया। कार्यक्रम का संचालन टी. आर. कश्यप, महाप्रबंधक एवं एल.के. लाकरा प्रबंधक ने एवं जे.एस. नेताम, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर, मुंगेली एवं जांजगीर-चांपा के प्रबंधक/सहायक प्रबंधकों तथा कर्मचारियों के साथ ही तकनीकी संस्थाओं के संचालकों का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यशाला में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोनी बिलासपुर, शासकीय पॉलीटेकनीक, कोनी, डॉ. सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय, कोटा, चैकसे इंजीनियरिंग महाविद्यालय, लालखदान, लक्ष्मीचंद इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जे.के. इंजीनियरिंग महाविद्यालय गतौरा, बिलासपुर के छात्र/छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Latest article
10 से ज्यादा गोवंश पालने वालों को मिलेगा अनुदान, सीएम मोहन बोले- पशुधन के...
भोपाल। प्रदेश की मोहन सरकार गोवर्धन पूजा का पर्व पूरे उल्लास के साथ मना रही है। इस पर्व के मौके पर शनिवार को राजधानी के...
अमिताभ बच्चन का हाथ पटाखों से बुरी तरह जला था, डायरेक्टर बोले- हाथ पैंट...
मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक बार दीपावली में पटाखों से हाथ जख्मी हो गया था। हालांकि, उस दौरान एक्टर कई फिल्मों की शूटिंग कर...
सरफराज खान के लिए अंपायर से भिड़ गए कप्तान रोहित शर्मा, कीवी बल्लेबाज को...
मुंबई: भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई...