करतारपुर: भारत को समझौते की उम्मीद

0
57

नई दिल्ली । भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान और भारत के बीच बनने वाले करतारपुर कॉरिडोर के परिचालन को लेकर जल्द ही दोनों देशों के बीच समझौता हो जाएगा। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से भारतीय श्रद्धालुओं पर 20 डॉलर का शुल्क नहीं लगाने की बात भी कही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर भारत और पाकिस्तान के बीच कई दौर की बातचीत के बाद लगभग हर मामले में सहमति बन गई है सिवाय श्रद्धालुओं पर सेवा शुल्क लगाने के। पाकिस्तान सभी श्रद्धालुओं पर 20 डॉलर करीब 1420 रुपये का शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से गुजारिश की है कि श्रद्धालुओं की भावना व हितों को देखते हुए वह यह शुल्क न लगाए। इसके साथ ही यह कॉरिडोर लोगों (पीपूल टू पीपूल) की पहल के  कारण ही खोला जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐतिहासिक 550वें प्रकाश पर्व समारोह से पहले ही जल्द इस पर दस्तखत हो जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान ने भारत को भेजे अंतिम मसौदे में करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से 3120 पाकिस्तानी रुपए (20 डॉलर) वसूलने का प्रस्ताव बरकरार रखा है।