ओडिशा के रेस्तरां में खाना परोस रहे स्वदेशी रोबोट

0
106

भुवनेश्वर । तेजी से बदलते तकनीकी संसार के साथ कमदताल करते हुए भारत ने भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक्स की दुनिया में भी अपना परमचम लहराया है। इसी का नतीजा है कि अब देश के दूसरी श्रेणी के शहरों में शुमार भुवनेश्वर के रेस्तरां में भी स्वदेशी रोबोट शेफ की एंट्री हो गई है। दिल्ली से सैकड़ों किलोमीटर दूर अब भुवनेश्वर स्थित रेस्तरां तक में रोबोट खाना परोसते दिखे। अभी तक बेंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों में ही रोबोट के भोजन परोसने की चर्चा होती थी। लेकिन अब अब रोबोट तृतीय श्रेणी के शहरों तक में अपनी पैठ जमाने की तैयारी में हैं। ओडिशा की राजधानी में पहली बार रेस्तरां ग्राहकों को खाना परोसने का काम रोबोट कर रहे हैं। दोनों रोबोट लगातार ग्राहकों से उनकी भाषा में बात करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। ग्राहक भी नये अनुभव का लुत्फ उठाकर खुश हैं। रेस्तरां के मालिक जीत बासा ने बताया कि उन्होंने इन रोबोट का नाम चंपा और चमेली रखा है जिन्हें देश में ही बनाया गया है। जीत ने कहा कि ऐसी सुविधा देने वाला यह पूर्वी भारत का पहला रेस्तरां है।