राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदिरा गृह ज्योति योजना को मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों ने नए स्वरूप में लागू कर उपभोक्ताओं को इसका लाभ देना प्रारंभ कर दिया है। योजना से अब तक 93 लाख 73 हजार 617 उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त हुआ है। इसी माह से बिलिंग साइकिल के अनुरूप उपभोक्ताओं की संख्या में और अधिक वृद्धि होना संभावित है। अक्टूबर माह से प्रदेश के उपभोक्ताओं को प्राप्त बिजली बिल कम हुए हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि इंदिरा गृह ज्योति योजना में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 44 लाख 16 हजार 786, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 28 लाख 65 हजार 133 और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 20 लाख 91 हजार 698 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। बिजली बिल निरंतर उपभोक्ताओं तक पहुँचाए जा रहे हैं। श्री सिंह ने बताया है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के अंतर्गत 87 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को आईजीजेवाय का लाभ प्राप्त हुआ है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत करीब 80 प्रतिशत एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 78 प्रतिशत उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली खपत होने पर केवल 100 रुपये का बिजली बिल दिया जा रहा है। प्रदेश के 150 यूनिट तक मासिक खपत वाले सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।