बिलासपुर । दयालबंद स्थित गुरु सिंह गुरुद्वारा में मंगलवार को सिख समुदाय के चौथे गुरु रामदास का प्रकाश पर्व मनाया गया। वाहे गुरु का नाम कीर्तन दीवान सजाकर गाया गया। इसके साथ ही शबद गायन करते हुए साध-संगत को रागी जत्थों ने निहाल किया। वाहे गुरु का नाम गुरुद्वारे में गूंजता रहा। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं श्री सुखमनी साहिब सर्कल के सहयोग से विशेष तौर पर दीवान सजाया गया जिसमें शब्द कीर्तन एवं हेडग्रंथी ज्ञानी मान सिंह ने कथा द्वारा गुरु रामदास की जीवनी बताई। साथ ही उनके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान सिख समुदाय के लोग गुरु रामदास को याद किया। इस दौरान कीर्तन व सुखमणी पाठ भी किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यह पर्व श्री सुखमनी साहिब सर्कल द्वारा श्री अखंड पाठ समाप्ति के उपरांत विशेष दीवान सजाकर किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुखमनी साहिब की पूरी टीम कार्यरत रही। सर्कल की अध्यक्ष रोमी सलूजा, मीत गंभीर, गोल्डी छाबड़ा, मनप्रीत मक्कड़, रेशम गंभीर, निशी, रोजी खनूजा, रिया राजपाल, शिल्पी, रूबी छाबड़ा, डॉली, रानी छाबड़ा, प्रिंसी गम्भीर, दलजीत कौर सलूजा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, जोगिंदर सिंह गंभीर, मनदीप सिंह गंभीर, नरेंद्र पाल सिंह गंभीर, एवं हेड ग्रंथी मान सिंह जी का विशेष तौर पर सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित रही।
Latest article
अमेरिकी चुनाव में गिलहरी की मौत का मुद्दा:अधिकारियों ने रेबीज के डर से मारा...
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल...
मोदी झारखंड में भ्रष्टाचार पर बोले, हेमंत का जिक्र नहीं:JMM, राजद-कांग्रेस को परिवारवादी कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड विधानसभा के पहले फेज में होने वाली 43 सीटों पर चुनाव के लिए गढ़वा और चाईबासा में दो...
राज्य के विकास की नब्ज पर साय सरकार की मजबूत पकड़
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की...