गरबा और फैशन शो की रंगारंग शाम में देर रात तक जुटे रहे तीन हजार दर्शक 

0
47

इन्दौर । शहर की पश्चिमी क्षेत्र स्थित दस्तूर गार्डन पर बीती रात संस्था ‘आरंभ’ के तत्वावधान में गरबा महोत्सव के रूप में अनूठी स्पर्धा हुई, वहीं स्काॅय स्टार्स फैशन शो का आयोजन भी अपनी अनूठी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। मिस डिफ इंडिया रही एवं मिस एशिया रह चुकी देशना जैन के आतिथ्य में प्रारंभ से अंत तक गरबों का रोमांच बना रहा जिसे तीन हजार से अधिक दर्शकों ने साझा किया।  
संस्था आरंभ के निर्देशक मंडल की श्रेया शर्मा, आकाश अग्रवाल, शशांक माहेश्वरी एवं नेहा अग्रवाल की टीम ने पिछले दो माह की मेहनत के बाद इस रंगारंग संध्या को संजोया था जिसमें दर्शकों को अनूठे गरबों की मनोहारी श्रृंखला देखने को मिली। मातृ शक्ति की आराधना के प्रतीक इन गरबों में अपनी संस्कृति और परंपरा को कायम रखते हुए कन्या शिक्षा, बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण एवं पोलीथिन मुक्ति जैसे सामाजिक संदेश भी समाहित थे। आर्केस्ट्रा की धुनों पर ध्वनि एवं प्रकाश के अनूठे संयोजन के बीच थिरकते कलाकारों के कदमों ने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा। कार्यक्रम की निर्णायक और मुख्य अतिथि देशना जैन ने भी अपने संदेश में कहा कि यहां के कलाकार राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर भी भाग लें तो आसानी से कई पुरस्कार जीत सकते हैं। इतनी शानदार प्रस्तुतियों के बीच किसी एक को विजेता चुनना सबसे कठिन काम था। उन्होंने फैशन शो में भक्ति वर्मा को विजेता घोषित किया जिन्हें 5100 रू. नगद पुरस्कार के साथ ही टीवी धारावाहिक में काम करने का भी अवसर मिल सकेगा। इसके अलावा भक्ति को एक वर्ष के लिए अभिनय एवं नृत्य की मुफ्त कोचिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी। क्रश राठौर प्रथम रनरअप, सृष्टि गोयल द्वितीय रनरअप और हितार्थ जैन को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम इतना सुंदर और व्यवस्थित रहा कि रात 11.30 बजे तक वन्स मोर की आवाजें गूंजती रही। कार्यक्रम में बेस्ट गरबा, बेस्ट जोड़ी, बेस्ट ज्वेलर, बेस्ट स्माईल, बेस्ट ड्रेस आदि के लिए भी पुरस्कार दिए गए।