नई दिल्ली । पिछले कुछ समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे कुलदीप यादव ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद वह टीम में वापसी को लेकर प्रबंधन से बात करेंगे।कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में डेब्यू मैच में चार विकेट लेने के बाद कम समय में ही तीनों प्रारुपों में टीम में जगह पक्की कर ली है। कुलदीप टेस्ट टीम का हिस्सा हैं पर इस सत्र में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें जगह नहीं मिल रही है। विश्व कप के बाद से ही उन्होंने सात मैचों में 56.16 की औसत से सिर्फ सात विकेट लिए हैं। टी20 टीम से बाहर होने के बाद कुलदीप टेस्ट टीम के अंतिम ग्यारह में भी जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे स्पिनर कुलदीप ने हालांकि कहा कि उनके लिए यह कई चुनौतियों में से एक है। कुलदीप ने कहा, ‘मैंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो कभी नहीं सोचा था कि भारत के लिए खेलूंगा। मैं भारत के लिए पिछले तीन साल से खेल रहा हूं और मुझे कई चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा जिसमें से मौजूदा चुनौती भी एक है।’ साथ ही कहा कि टीम में वापसी के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।