PM मोदी ने कहा, ‘किसानों के हक का पानी पाकिस्तान नहीं जाने देंगे’

0
84

चंडीगढ़: हरियाणा की चरखा दादरी में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल तक हिंदुस्तान के हिस्से का पानी पाकिस्तान को जाता रहा. हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता था, इसे मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा। इस पर काम शुरु हो गया है। इस पर हक देश के किसानों का है. 

 

पीएम मोदी ने कहा, 'जनता ने ये फैसला कर लिया है कि बीजेपी दोबारा हरियाणा की सेवा करे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं दो दिन से हरियाणा में हूं. हवा का रुख साफ-साफ पता लग रहा है. भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करे, ये जनता ने फैसला कर लिया है. '

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में कभी दो तीन सीटों वाली बीजेपी आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आप सब के आशीर्वाद और प्रेम के कारण पहुंची है. पवित्रता, परिश्रम और ईमानदारी पर आज हरियाणा की जनता मुहर लगा रही है.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हरियाणा में मैं चुनावी सभा के लिए नहीं आता हूं, न मैं यहां प्रचार करता हूं और न मैं यहां वोट मांगता हूं.' उन्होंन कहा, 'हरियाणा मुझे खींच के ले आता है, इतना प्यार आपने मुझे दिया है.' 

प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आप लोगों से आशीर्वाद लेने और आपको नमन करने आता हूं. मुझे यहां से एक ऊर्जा मिलती है.'