स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 16 अक्टूबर को उज्जैन प्रवास पर रहेंगे। डॉ. चौधरी उज्जैन में सुबह 10 बजे बोर्ड परीक्षा परिणाम, ब्रिज कोर्स, रेमेडियल टीचिंग, कॉपी चेकिंग, शाला प्रबंधन, एक परिवार-एक शाला, मिशन-1000, उमंग मॉड्यूल और जीवन-कौशल शिक्षा की समीक्षा करेंगे। डॉ. चौधरी दोपहर 3 बजे आगर-मालवा, देवास, शाजापुर और उज्जैन जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं समस्त हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक लेंगे।