अश्विन ने की मुरलीधरन की बराबरी   

0
81

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे कम मैचों में 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के पांचवें दिन उन्होंने थेयुनिस डे ब्रूयन को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ कुंबले ने सबसे कम मैचों में यह मुकाम हासिल करने के श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। श्रीलंका के इस दिग्गज स्पिनर ने 66वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। मुरली ने कोलंबों में बांग्लादेश के खिलाफ 6 सितंबर 2001 को 350 का आंकड़ा हासिल किया था। अश्विन को इस मैच से पहले 350 विकेट हासिल करने के लिए 8 विकेटों की जरुरत थी। मैच की पहली पारी में उन्होंने सात विकेट लिए थे। चौथे दिन आखिरी सत्र में उन्होंने को आउट कर यह रेकॉर्ड बराबर किया।
वहीं भारत की ओर से अनिल कुंबले ने सबसे कम टेस्ट मैचों में 350 टेस्ट विकेट हासिल किए थे। कुंबले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 अक्टूबर 2003 में अपने करियर के 77वें टेस्ट (अहमदाबाद) में 350 विकेट पूरे किए थे। हरभजन सिंह ने 83 और कपिल देव ने 100वें टेस्ट में 350 विकेट पूरे किए थे। टेस्ट करियर में 350 विकेट लेने वाले अश्विन चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं। इसके बाद कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) का नंबर आता है।