पीएम मोदी की भतीजी से पर्स छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार, माल बरामद  

0
60

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती मोदी का पर्स छीनकर भागने वाले झपटमारों में से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए झपटमार का नाम नोनू बताया जाता है। उसके पास से दमयंती बेन का पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर लया गया है। एलजी हाउस से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार को गुजराती समाज भवन के गेट पर पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी दमयंती बेन से झपटमारों ने उनका पर्स छीन लिया था। दमयंती परिवार के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटो लेकर पहुंची थीं, तभी सामने से सफेद रंग की स्कूटी पर आए दो स्नैचर उनके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए थे। दमयंती बेन के बैग में करीब 56 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल फोन के अलावा पैन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात थे। 
सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो उसमें स्कूटी सवार बदमाश दिखाई दे गए। पुलिस ने अपना जाल फैलाया तो देर रात तक आरोपियों की जानकारी पुलिस को लग गई। इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
दमयंती अपने पति विकास मोदी और दो बेटियों के साथ सूरत में रहती हैं। वह पति और दो बेटियों के साथ शनिवार को अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं। शनिवार शाम 4 बजे उन्हें अहमदाबाद के लिए फ्लाइट लेनी थी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:30 बजे ऑटो लेकर वे लोग सिविल लाइंस में राजनिवास के पास बने गुजराती समाज भवन पहुंचे थे। यहां पर उनका कमरा बुक था। दमयंती के अनुसार, मेन गेट पर ऑटो से उतरकर वह सामान संभाल ही रही थीं कि सामने से स्कूटर में आए दो बदमाश उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में अहमदाबाद की फ्लाइट के टिकट के साथ नकदी और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। झपटमारी का शिकार होने की जानकारी दमयंती ने अपने पिता प्रह्लाद मोदी को दी, तो उन्होंने बेटी को पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट लिखाने को कहा।