शिवसेना ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की कर्जमाफी-बिजली बिल घटाने समेत ये किए बड़े वादे

0
61

मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ( Maharashtra assembly elections 2019) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. शिवसेना ने किसानों की कर्जमाफी, गरीब किसानों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता जैसे कई वादे जनता से किए हैं. 
शिवसेना ने वादा किया है कि 10 रुपये में दिया भोजन दिया जाएगा और  इसके लिए राज्य भर में जाएंगे 1000 भोजनालय बनाए जाएंगे. 300 यूनिट तक बिजली दर में 30 फीसदी कमी,  
शिवसेना ने वादा किया है कि ग्रामीण राज्य में छात्रों को बस सुविधा दी जाएगी. 15 लाख ग्रेजुएट 'युवा सरकार फेलोशिप' दी जाएगी. भूमिपुत्रों को नौकरी में 80 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा और  इस कानून का सख्ती से किया पालन जाएगा. नॉन रेजिडेंट एरिया में शुरू की जाएगी नाईट लाइफ. 
महाराष्ट्र विधानसभा की 288, जबकि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं। चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।