कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान पाकिस्तान इस्तेमाल करता है: जेपी नड्डा 

0
103

रेवाड़ी । हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान रेवाड़ी जिले में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया। रेवाड़ी से बीजेपी प्रत्याशी सुनील मुसेपुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने देश की सैन्य शक्ति को मजबूत किया। उन्होंने वन रैंक वन पेंशन पर कहा कि कांग्रेस ने केवल 100 करोड़ का टोकन दिया, लेकिन बीजेपी ने 22 हजार करोड़ दिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का भाषण पाकिस्तान ने यूएनओ में इस्तेमाल किया। उन्होंने कांग्रेस को नेत्रहीन और विचारहीन पार्टी बताया। नड्डा ने कहा कि राफेल, अपाचे हेलीकॉप्टर और तेजस मिलने से सेना की शक्ति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों को 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट मिले। ये बुलेटप्रूफ जैकेट अब विदेश में भी सेनाओं को दिए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से लोगों को होने वाले फायदों का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं पर लटक रही ट्रिपल तलाक की तलवार को पीएम मोदी ने खत्म कर दिया। 
जेपी नड्डा ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं पर लटक रही ट्रिपल तलाक की तलवार को पीएम मोदी ने खत्म कर दिया। इस दौरान नडडा ने मनेठी एम्स का भी जिक्र किया। नड्डा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह लगातार उन्हें एम्स बनाये जाने के लिए कहा करते थे और उन्होंने 1200 करोड़ की लागत से एम्स के निर्माण को मंजूर कराया। बता दें कि मनेठी एम्स पर फॉरेस्ट एडवाइजरी कमेटी ने आपत्ति जताई है और तब से ही स्थानीय लोग आपत्ति हटाए जाने के लिए संघर्ष कर रहें हैं। उन्होंने रेवाड़ी विधानसभा में बीजेपी में चल रहे विद्रोह पर कहा कि बीजेपी अनुशासनात्मक पार्टी है और जो पार्टी के खिलाफ जाएगा वहां खत्म हो जाएगा। इस चुनाव प्रचार के दौरान नड्डा के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।