सोयाबीन की खेती का संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : मंत्री वर्मा

0
41

लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज इंदौर में सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया  के तीसरी इंटरनेशनल कॉनक्लेव में कहा कि सोयाबीन की खेती तथा सोया इंडस्ट्रीज को संरक्षित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन की खेती से किसानों के जीवन में तेजी से सुधार आया और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। श्री वर्मा ने कहा कि आज सोयाबीन की खेती चुनौतियों का सामना कर रही है। इसे संरक्षित करने के लिये जरूरी है कि सोयाबीन इण्डस्ट्रीज के लोग किसानों से सीधे सोयाबीन खरीदें, जिससे उन्हें उपज का पूरा भाव समय पर मिल सके।

कार्यक्रम में सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वेविस जैन, भारत सरकार के सीएसीपी चेयरमैन प्रो. विजय पॉल शर्मा और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।