धारावी क्षेत्र के इस पूरे मामले की जांच जारी है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग की टीम ने राज्य के धारावी विधासनभा क्षेत्र में एक कार से 8.17 लाख रुपये जब्त किए हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं.
महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को घाषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है, उसके पहले नए सरकार का गठन होना है.
महाराष्ट्र में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 122 सीटें जीती थी और इसकी सहयोगी शिवसेना को 63 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस ने 42 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया था. अन्य के खाते में 20 सीटें गई थीं. कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य में 15 वर्षों तक सत्ता साझा करने के बाद 2014 में विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था.