पुणे । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यहां गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक साथ कई रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट पुणे टेस्ट मैच के दौरान पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर, इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ सकते हैं जबकि स्टीवन स्मिथ और गैरी सोबर्स की बराबरी कर सकते हैं। विराट ने 80 टेस्ट मैचों में 6800 रन बनाए हैं। उनका औसत 53.12 है। विराट ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 25 शतक और 22 अर्धशतक लगाये हैं।
विराट यहां पुणे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह ‘वेंगसरकर को सबसे अधिक रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। वेंगसरकर के नाम 116 टेस्ट में 6868 रन दर्ज हैं। वेंगसरकर ने साल 1976 से 1992 के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में 17 शतक लगाए थे। उनका औसत 42.13 रन है। वहीं विराट अगर पुणे टेस्ट मैच में शतक लगाते हैं तो वे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक को भी पीछे छोड़ देंगे। विराट और इंजमाम दोनों के ही नाम अभी 25-25 टेस्ट शतक दर्ज हैं। कोहली अगर पुणे में शतक बनाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ और वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सोबर्स की भी बराबरी भी कर लेंग। ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ और वेस्टइंडीज के सोबर्स ने टेस्ट मैचों में 26-26 शतक बनाए हैं।