लाख कोशिशों के बाद भी भारत में घुस नहीं पा रहे आतंकी, अब पाकिस्तान ने चली ये चाल

0
60

चंडीगढ़: पाकिस्तान का एक और संदिग्ध ड्रोन मंगलवार रात पंजाब के हुसैनीवाला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा में उड़ता पाया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दो दिनों में यह दूसरा ऐसा मामला है. ग्रामीणों ने मोबाइलों पर ड्रोन की तस्वीरें खींच लीं. एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि सबसे पहले इसे देखे जाने की खबर हजारासिंह वाला गांव में शाम 7.20 बजे दी गई और उसके बाद उसे तेंदीवाला गांव में रात 10.10 बजे देखा गया. इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन को सोमवार रात में उसी क्षेत्र में तीन बार देखा गया था.
लगभग एक महीने में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमापार से भारत में हथियार लाने वाले दो ड्रोन्स के पकड़े जाने के बाद से पंजाब पुलिस ने पहले से ही जांच शुरू कर दी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने 27 सितंबर को कहा कि पुलिस टीमें पाकिस्तान से भेजे गए इन ड्रोन्स को भेजने में आतंकवादी संगठनों के लिंक भी तलाश रही हैं.